Samiksha Gupta Microsoft program manager story. कहते हैं मेहनत करने वालों की हार नहीं होती लहरों से डरने वालों की नैया कभी समंदर तो क्या नदी और तालाब भी पार नहीं होती.
46 बार हुई रिजेक्ट.
भारत की समीक्षा गुप्ता ने माइक्रोसॉफ्ट में प्रोग्राम मैनेजर बंद कर आयरलैंड में नौकरी शुरू कर दिया है लेकिन इस बड़े नौकरी और सपने जैसा दुनिया पाने के लिए समीक्षा गुप्ता ने बताया कि उन्होंने लगातार 3 साल तक कड़ी मेहनत की जिसमें उन्होंने 46 बार आवेदन दिए और असफल रही इन सब के बावजूद भी उन्होंने कोशिश करना नहीं छोड़ा और अंततः माइक्रोसॉफ्ट दुनिया की दिग्गज कंपनी में उन्होंने अपना स्थान प्राप्त कर लिया.
अपने लिंकडइन प्रोफाइल के जरिए उन्होंने इस कामयाबी के पीछे अपने परिवार और दोस्तों को जिम्मेदार बताया जिन्होंने हर पल उनका हौसला बढ़ाया और अंततः इस मुकाम तक पहुंचाया.