- PATNA में READY TO MOVE FLATS.
- सगुना मोड़ के पास उपलब्ध रह रहे सोसाइटी में फ्लैट.
- लगभग 10 लाख तक के डिस्काउंट पर फ्लैट लेने का अवसर.
- जानिए लोकेशन और रेट के बारे में.
आज है आपके लिए कुछ अलग.
आज के कवरेज में हम आपको बताएंगे कि पटना के सगुना मोड के एकदम नजदीक READY TO MOVE FLAT के बारे में जो पहले से ही बनकर तैयार है और उसमें लोग रह रहे हैं. SAGUNA MORE से एकदम सटे होने के वजह से लोगों को आने जाने में सुविधाएं भी हैं जिससे यहां पर उपलब्ध फ्लैट सारे अच्छे डिमांड में हैं.
जानिए खास बातें.
सगुना मोड़ के एकदम नजदीक है READY TO MOVE FLAT
3 BHK SIZE में उपलब्ध है फ्लैट 1315 SQFT
हर एक फ्लैट में रह रहा है परिवार.
सगुना मोर से मात्र 2 मिनट की है दूरी.
जानिए क्यों है डिस्काउंट?
फ्लैट और सोसाइटी के निर्माण के बाद सबसे ऊपर वाले तल्ले के फ्लैट की बिक्री नहीं की गई थी और जिसके कारण यह फ्लैट बिक्री से बाहर था. अब सबसे ऊपर का कार्य पूरा होने के उपरांत यह फ्लैट बिक्री के लिए उपलब्ध कराई गई है हालांकि सबसे ऊपरी तल्ले के वजह से लोगों की दिलचस्पी थोड़ी कम होती है जिसके वजह से इस पर नीचे के अन्य फ्लैट के मुकाबले रेट में डिस्काउंट दिया गया है.
क्यों है फायदे का सौदा?
सबसे ऊपरी फ्लैट होने का फायदा यह है कि सोसाइटी का सबसे ऊपर में बना हुआ ओपन स्पेस ऊपर के तल्ले वाले लोगों के लिए सबसे ज्यादा सुलभ है और हर मौसम में आनंद देने वाला है. इसके साथ ही धूल या धूलकण सबसे ऊपरवाले तल्ले पर कम पहुंचते हैं.
क्या है रेट ?
3BHK – 6th Floor 1315 SQFT – 70.75 Lakhs
2BHK – 4th Floor 990 SQFT – 54.50 Lakhs
2BHK – 5th Floor 950 SQFT – 52.50 Lakhs
2BHK – 6th Floor 870 SQFT – 48.50 Lakhs
*इसमें पार्किंग + अमेनिटीज़ का 5 लाख रुपया जोड़ा हुआ हैं.