मुंबई संपूर्ण महाराष्ट्र में पॉलिथीन के ऊपर प्रतिबंध लगा हुआ है इसकी जानकारी लगभग सब को दी जा चुकी है और लोगों से लगातार दरख्वास्त भी की जा रही है कि वह पॉलिथीन और प्लास्टिक इत्यादि का इस्तेमाल नहीं करें.
सारे प्लास्टिक डब्बा पर लिखा हुआ है रेट (RECYCLE MRP).
अगर आप मुंबई या महाराष्ट्र इलाके में किसी भी प्रकार से नए प्लास्टिक बोतल वाले उत्पाद खरीदते हैं तो उसको अब आप कूड़ेदान में इत्यादि में ना फेंके. नए पॉलिसी के बाद सारे ऐसे डब्बू पर अब एक मूल्य लिखा हुआ होगा. लिखे हुए मूल्य के अनुसार आप प्लास्टिक रीसाइकलिंग के लिए लगे हुए अलग-अलग जगह सुविधा केंद्र या कबाड़ी वाले को दे कर उसके बदले वह पैसा वसूल सकते हैं.
इससे दो चीजें हैं आपकी हल होंगी.
पहला की प्रदूषण कम होगा और रीसाइकलिंग की नीयत लोगों में बढ़ेगी.
दूसरा अब घर के अंदर रखे हुए प्लास्टिक भी पॉलिसी के अंतर्गत अलग-अलग सुविधा केंद्रों में बेचे जा सकते हैं जिसके लिए मूल्यों का निर्धारण पहले ही किया जा चुका है और वह डब्बे के ऊपर में साफ रूप से अंकित होगा.