भागलपुर में हवाई अड्डे के नाम पर ट्रायल और यहां से दिल्ली पटना कोलकाता मुंबई के लिए सामान्य उड़ान सेवाओं का माहौल खूब बनाया गया और अखबारों से लेकर न्यूज़ मीडिया पोर्टल के द्वारा नेताजी के तस्वीरों और उनके सफलता की कहानियां लिखी जाने लगी लेकिन यह सारी कहानियां तय की गई तारीख 5 मई को भागलपुर के एयरपोर्ट के जैसे ही खाली रह गई और हसरतों पर भैंस चर गयी.
जब हमारे पोर्टल ने यह खुलासा किया कि ट्रायल किया जा रहा प्लेन महज एक प्राइवेट चार्टर विमान सेवा देने वाला कंपनी का प्लान है और इसकी सुविधाएं भी महज प्राइवेट चार्टर तक ही हैं उसके बाद कई अखबारों ने भी अपना रंग बदला और शाम के भुजा वाले पैसे को दरकिनार पर सच्चाई को यह बताते हुए जगह दिया कि अभी संभावना है भागलपुर एयरपोर्ट से उड़ान की कम है.
लेकिन एक खुशखबरी आ चुकी है.
भागलपुर नहीं लेकिन भागलपुर से सीधा कनेक्ट हो रहे पूर्णिया को यह सफलता हासिल हो गई है. 6- लेन नए विक्रमशिला पुल के जरिए भागलपुर और पूर्णिया की कनेक्टिविटी बढ़ाने का प्रोजेक्ट पहले से ही चालू किया जा चुका है.
- पूर्णिया में हवाई अड्डे के निर्माण के लिए भू अर्जन संबंधी सारी बाधाएं खत्म हो गई हैं.
- इस भू अर्जन संबंधी बाधाएं खत्म होने के साथ ही पूर्णिया में हवाई अड्डे का रास्ता साफ हो गया है.
- मामले की जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने बताया की जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.
- बिहार सरकार ने यह कार्य पूरा करने के उपरांत इस जमीन को एयरपोर्ट अथॉरिटी को मुफ्त में सौंपने का फैसला किया है.
- जल्द ही पूर्णिया एयरपोर्ट पर अब विमान संचालन के लिए बाकी विकास कार्य शुरू किए जाएंगे.