बिहार में अब एक नया मामला आया है जहां पर लगभग आधे पुल को ही लोगों ने चुरा लिया है. मामला निर्माणाधीन पूर्णिया जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र के कस्टमर गांव स्थित नदी पर बने एक पुराने पुल की है.
पुराने पुल से प्रतिदिन चोर लोहे चुरा कर ले कर जा रहे हैं और आलम अभी यह है कि 50% से ज्यादा स्कूल के लोहे चोर चुरा ले जा चुके हैं. अभी यह पूरा मामला रुका नहीं है बल्कि रोज प्रतिदिन इससे लोहे काटकर चोर चुरा कर ले जा रहे हैं.
मामला अब एसडीओ राजीव कुमार के पास पहुंचा है तो उन्होंने इस पर जांच कराने की बात कही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि नदी पर बनाया लोहे का पुल काफी जर्जर और पुराना हो चुका था. इसके बाद इसके समानांतर एक नया पुल बना कर चालू कर दिया गया. पुराने पुल के जर्जर होने की वजह से इस पर रोक लगा दिया गया और फिर क्या था कि चोरों ने इसके ऊपर अपना हाथ साफ करना शुरू कर दिया है और मौजूदा स्थिति ऐसी है कि पूल का आधा से ज्यादा हिस्सा गायब कर दिया गया है.