आज से 6 से 8 साल पहले अगर आप मुझसे यही सवाल पूछते तो मैं कहता कि बिल्कुल आप एक कार खरीद कर ओला या उबेर में लगवा दें आप बहुत अच्छी इनकम करेंगे।
लेकिन आज यह व्यवसाय बहुत धीमा पड़ गया है और इससे कमाई ना के बराबर हो गई है। फिर भी अगर आप कार के मालिक हैं और खुद चलाते हैं, तब आप लगभग 15000 से 18000 तक बचा सकते हैं।
यह बचत कम या ज्यादा भी हो सकती है यह निर्भर करता है कि आप उसके इंसेंटिव प्लान के तहत चला रहे हैं या नहीं,और कुल कितने घंटे आप चला रहे हैं।
अगर आप ड्राइवर के भरोसे गाड़ी खरीदना चाह रहे हैं तो ऐसा बिल्कुल ना करें क्योंकि इससे आप की बचत बहुत कम हो जाएगी और बहुत सारी परेशानियों का सामना आपको करना पड़ेगा। क्योंकि गाड़ी के रखरखाव मैं भी अच्छे खासे पैसे चले जाते हैं।
आप ऐसा बिल्कुल भी ना समझे कि मैं आपको इस लेख के माध्यम से डरा रहा हूं या आप को हतोत्साहित कर रहा हूं। अगर आपने गाड़ी लेने का मन बना ही लिया है तो आप उसे चलाना सीख कर खुद से ओला या उबेर या इसी तरह की अन्य कंपनियों से अटैच कर खुद से चलाएं। ड्राइवर रखने की बात बाद में सोचें।