भागलपुर रेल यात्रियों के लिए दो नए अपडेट जारी किए गए हैं. भागलपुर से पटना होते हुए सूरत तक जाने वाली ट्रेन भागलपुर सूरत सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपग्रेड हो रही है.
भागलपुर सूरत सुपरफास्ट में अपग्रेड.
इस ट्रेन को भी विक्रमशिला एक्सप्रेस के जैसे एलएचबी कोच में तब्दील किया जा रहा है और साथ ही साथ इस में सीटों की संख्या बढ़ाई जा रही है ताकि ज्यादा लोग यात्रा कर पाएंगे. रेलवे अधिकारियों के अनुसार 2 जुलाई से इस ट्रेन को एलएचबी कोच जोड़कर चलाया जाएगा.
भागलपुर पटना रोड पर इस ट्रेन में भी बढ़ेंगी सुविधाएं.
- भागलपुर आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस
- मालदा एक्सप्रेस
- फरक्का एक्सप्रेस
इन ट्रेनों को भी एलएचबी कोच में तब्दील कर और ज्यादा सीटों के साथ इनका संचालन किया जाएगा. एलएचबी कोच लगने के साथ ही प्रति डब्बे में 8 सीटों के आसपास बढ़ोतरी हो जाएगी.