- * गूगल में लगाया सभी एप के कॉल रिकॉर्डिंग करने पर बैन, मई से शर्तें लागू। ट्रूकॉलर भी नहीं दे पाएगा यह सुविधा।
- इस पॉलिसी के बाद ट्रूकॉलर में भी अपने ऐप से कॉल रिकॉर्डिंग के फीचर को हटाने का लिया फैसला
- * फोन में रिकॉर्डिंग फीचर्स करते रहेंगे काम
गूगल ने अपनी पॉलिसी (जो कि 11 मई 2022 से लागू होने वाला है) में कुछ बदलाव लाए हैं। जिसके अंतर्गत अगर आप अपने फोन में किसी भी तरह के कॉल रिकॉर्डिंग ऐप का इस्तेमाल करते हो तो, 11 मई से वह सभी ऐप बेन हो जाएंगे ।
* पहला संकेत अप्रैल में
गूगल में अप्रैल में ही अपनी पॉलिसी में बदलाव लाने की घोषणा कर दी थी। जिसके तहत प्ले स्टोर की पॉलिसी में 11 मई से कुछ बदलाव लाए जाएंगे। जिसके बाद सभी एंड्रॉयड यूजर्स जो किसी भी प्रकार के थर्ड पार्टी कॉल रिकॉर्डिंग ऐप का इस्तेमाल करते हैं, अपने कॉल रिकॉर्डिंग के लिए 11 मई के बाद से नहीं कर पाएंगे। गूगल में अपने यूजर्स की सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है, कंपनी का कहना है कि कॉल रिकॉर्डिंग एप्स इंस्टॉल होने के बाद कई तरह के परमिशन लेते हैं, जिनका कई बार डेवलपर्स के द्वारा गलत इस्तेमाल किया जाता है, इसलिए इन्हें बंद करने का फैसला लिया जा रहा है।
गौरतलब है, की इस घोषणा के बाद ट्रूकॉलर ने भी अपने ऐप से कॉल रिकॉर्डिंग के फीचर को हटाने का फैसला लिया है ।
* फोन में रिकॉर्डिंग फीचर करते रहेंगे काम
बताया जा रहा है कि जिन एंड्रॉयड फोन में पहले से ही कॉल रिकॉर्डिंग का फंक्शन दिया गया है(अगर आपके फोन में कॉल रिकॉर्डिंग फीचर इन बिल्ट है) तो वह बंद नहीं होगा।