बिहार में कम होगा पेट्रोल डीजल पर लगने वाला VAT
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह साफ किया है कि बिहार में भी पेट्रोल डीजल पर लगने वाले वैल्यू ऐडेड टैक्स पर कमी की जाएगी. हालांकि यह वैट में कमी तब की जाएगी जब केंद्र सरकार भी जनता को राहत देने के लिए निर्णय लें और टैक्स में कमी करें. मुख्यमंत्री ने बताया कि बिहार में भी लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं और उनकी नजर इस पर है.
केंद्र सरकार कर रही हैं आह्वान:
केंद्र सरकार पहले से ही राज्य सरकारों पर टैक्स कम करने के लिए दबाव बना रही है और अपने स्तर से राज्य सरकारों को पेट्रोल डीजल पर लगने वाले टैक्स को कम करने के लिए कहा है.
कम हो सकती हैं क़ीमत:
तुलनात्मक तरीके से देखें तो जिस तरीके से पेट्रोल डीजल के दाम वैश्विक स्तर पर बड़े थे और भारत में भी पेट्रोल और डीजल महीने किए गए थे वैसे अब वैश्विक स्तर पर वादा करीब 23% तक उच्च स्तर से नीचे आ चुका है लेकिन इसका फायदा जनता को नहीं दिया गया है अगर उस 23% का मार्जिन को केंद्र और राज्य सरकारें मिलाकर दोबारा से जनता को दे दे तो पेट्रोल और डीजल की कीमतें फिर से ₹100 और ₹80 से क्रमशः नीचे आ जाएंगे.