भागलपुर में रहते हैं या भागलपुर आने जाने का प्लान है तो ध्यान रखें विक्रमशिला सेतु से लेकर जीरोमाइल तक सघन चेकिंग चल रही है और वहां पर नियम तोड़ने वाले लोगों को धड़ाधड़ चालान किया जा रहा है. ताजा मामले में ₹8000 का चालान मात्र 3 लोगों से वसूला गया है जो कि ओवरटेक कर रहे थे.
- विक्रमशिला सेतु के लगातार जाम रहने के बाद आयुक्त द्वारा तेतरी जीरो माइल से विक्रमशिला सेतु तक नो ओभर टेक जोन किया गया है।
- नो ओवरटेक जोन में वाहनों की जांच लगातार की जा रही है।
गुरुवार को नवगछिया थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर भारत भूषण के नेतृत्व में नो ओवरटेक जोन में जांच किये जाने पर एक बस और तीन ट्रक को सड़क पर लगा देखकर तीनो को जुर्माना किया गया।
- बस चालक को पांच हजार,
- तीन ट्रक चालक से प्रत्येक से एक हजार कुल तीन हजार रूप ये जुर्माणा वसूला गया।