भागलपुर से संचालित होने वाले रेलखंड साहिबगंज भागलपुर, भागलपुर किऊल, भागलपुर-हंसडीहा-बांका-देवघर रेल खंडों पर जल्द ही बेबी बर्थ की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. मालदा रेल डिवीजन ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि प्रयोग के तौर पर 10 मई को लखनऊ से दिल्ली के बीच में चलने वाली मेल में अलग से बेबी बर्थ जोड़ा गया था और यह प्रयोग सफल रहा है अब इस बेबी बर्थ को भागलपुर के अलग-अलग रेल खंडों पर चलने वाले प्रमुख ट्रेनों में लगाया जाएगा.
आसान हो जाएगा यात्रियों का सफर.
बेबी बर्थ के लगने के साथ ही उन सारे यात्रियों का सफर आसान हो जाएगा जो 5 साल या 5 साल से कम उम्र के बच्चों को लेकर ट्रेन में सफर करते हैं. बच्चे ना फैसले इसलिए बेबी बर्थ में सपोर्ट के लिए बेल्ट भी लगाया गया है. जरूरत नहीं होने पर शीट को मोड़ कर अंदर की तरफ भी डाला जा सकता है.
रेल अधिकारियों से बातचीत के दौरान यह जानकारी मिली कि बेबी बर्थ की बुकिंग भी पहले से करनी होगी और इसकी बुकिंग सीनियर सिटीजन के बुकिंग के जैसे ही होगी.शुरुआत में यह बेबी बर्थ एसी वाले कोच में उपलब्ध होगी.