भागलपुर शहर चांद से भी आगे निकल चुका है. यहां पर अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाएं उपलब्ध हैं. यहां पर सड़कों पर ऑर्गेनिक फार्मिंग की जाती है जिसकी तस्वीरें अक्सर हल्की बारिश के बाद भी सार्वजनिक तौर पर मिसाल कायम करती है. यह इकलौता ऐसा शहर है जहां पर शहर के बीचो बीच कई सड़क स्विमिंग पूल दिखते हैं.
भागलपुर के नेताओं के गौरव गाथा अक्सर आपको न्यूज़ पोर्टल अखबारों इत्यादि में समय-समय पर प्रकाशित मिलते होंगे. दुनिया दो कदम और आगे बढ़ चुकी है तो अब खुद नेता जी लोग(भागलपुर में कोई एक नेता थोड़ी हैं यहां तो कई है) भी व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर और ब्रॉडकास्ट में अपनी रोज की उपलब्धि बताते हैं.
अगर आप शहर से दूर हूं तो शायद आपके मन में यह धारणा नेताजी के डायरेक्ट कनेक्शन वाले व्हाट्सएप सोशल मीडिया और साथ में था अलग-अलग समय पर अखबारों के द्वारा किया जाने वाला गुड़गांव से समझेंगे कि भागलपुर में एक्टिव नेता भागलपुर को न्यूयॉर्क जैसा बनाने में लगे हैं और प्रोग्रेस के तौर पर भागलपुर भागलपुर नहीं बल्कि दुबई जैसा शहर हो चुका है और अगले चुनाव आने से पहले यह न्यूयॉर्क को पीछे छोड़ देगा.
असलियत कुछ और ही हैं.
- भागलपुर के सामान्य तौर पर किसी भी रोड पर जाएंगे तो वहां पर आपको खुदा हुआ गड्ढों का अंबार दिखाई देगा.
- थोड़ा और आगे बढ़ेंगे तो नालियों में से निकाल कर कचरा सड़क पर रखा हुआ होगा.
- किसी भी चौराहे के आसपास होंगे तो वहां पर पेशाब की बदबू आपको भागलपुर दिमाग से उतरने नहीं देगा.
- किसी भी हल्के चौड़ी सड़क को देख ले तो वहां पर नगर निगम के कूड़े का अंबार लगा होगा.
- जब भी हल्की तेज हवाएं बहंगी तब आपको हर जगह धूल दिखाई देगा क्योंकि नगर निगम वाटर स्प्रिंकलर का प्रयोग नहीं करता है.
- स्टेशन के पास पहुंचने तक अगर आपके ना खुले रह गए तो आप भागलपुर को हमेशा के लिए याद करते चले जाएंगे.
- किसी भी हटिया या सब्जी मंडी में जाएं तो वहां पर अतिक्रमण और सड़कों पर कचरा और उस पर बसा हुआ मार्केट मिलेगा.
खैर नेताजी दावे पहले ही कर चुके हैं.
- नगर निगम के अनुसार भागलपुर में कूड़ा का निस्तारण सबसे बेहतर है.
- नगर निगम के अनुसार भागलपुर में अब साफ सफाई के साथ-साथ हर जगह ब्लीचिंग भी होता है.
- भागलपुर की रोड है जो स्मार्ट रोड के रूप में जल्द दिखने वाली है.
- भागलपुर में अलग-अलग जगह मुफ्त वाई-फाई की सुविधा.
- भागलपुर से कई शहरों के लिए एयरपोर्ट का संचालन. (ये वाला RECENT था)
ऐसे अनगिनत दावे हैं जो नेता जी पहले ही पूरा करा चुके हैं और इसका अपडेट व्हाट्सएप पर जारी कर चुके हैं हालांकि बार-बार इन्हीं का अपडेट करते करते नेताजी शायद ना थके हो लेकिन जनता जरूर थक चुकी है.