भारत में लगातार वैश्विक दबाव और भारतीय कंपनियों के मिश्रित परफारमेंस के बाद शेयर मार्केट गिरता रहा. लेकिन आज 13 मई को भारतीय बाजार फिर से लगभग 1.5% प्रतिशत के आसपास तक वापस आया.
बड़ी कंपनियां जैसे रिलायंस, महिंद्रा इत्यादि ने शानदार रिकवरी दिखाएं और खोए हुए निवेशकों के लाखों करोड़ों रुपए पोर्टफोलियो में बढ़े हैं.
10% तक बढ़े TATA MOTORS
वही बात बड़े Movers की करें तो टाटा मोटर्स ने सीधा 10% तक का मुनाफा महज आज 1 दिन में दिया है. वही सन फार्मा टाइटन कंपनी इत्यादि नरी लगभग 4 से 5% तक का मुनाफा आज शेयर मार्केट में दिखाया है.