बिहार से दिल्ली तक का सफर सड़क मार्ग से सुगम बनाने के लिए कई प्रोजेक्ट राज्य सरकार और केंद्र सरकार की तरफ से मिलकर चलाए जा रहे हैं. इन्हीं प्रोजेक्ट के अंतर्गत शनिवार को आरा के कोईलवर में सोन नदी पर सिक्स लेन पुल का उद्घाटन कर दिया गया. पटना से दिल्ली पहुंचने की कवायद 12 घंटे में पूरे करने के लिए यह पूल काफी सहयोगी है. पटना से बिहटा तक एलिवेटेड रोड भी जल्द लोगों को सौंपा जाएगा जिससे बिना किसी जाम में फंसे आप पटना से बिहटा और बिहटा से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे तक पहुंच सकेंगे. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से लखनऊ और फिर लखनऊ से लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पकड़ते हुए दिल्ली पहुंच जाएंगे.
भागलपुर के साथ दिल्ली तक की कनेक्टिविटी को बनाने के लिए भागलपुर पटना एक्सप्रेस वे पर काम किया जा रहा है जिसके रूट की शुरुआत भागलपुर बाईपास होते हुए मिर्जाचौकी फोरलेन और मुंगेर के रास्ते मोकामा तक आकर वहां से बिहटा सरमेरा फोरलेन पकड़ेंगे जो सीधा बिहटा होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को कनेक्ट करेगा.
भागलपुर के साथ एक और कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए विक्रमशिला पुल पर समानांतर पुल का निर्माण भी होने जा रहा है जिसके जरिए यात्री भागलपुर से खगड़िया बेगूसराय होते हुए मोकामा में आकर बिहटा सरमेरा ज्वाइन करेंगे.
एक्सप्रेस वे के तर्ज पर बिहटा सरमेरा को बनाया जा रहा है और भागलपुर से बिहटा सरमेरा तक के सारे रास्तों को एक्सप्रेस वे के तर्ज पर ही फोरलेन में डिवेलप किया जा रहा है ताकि बिना रुके और जाम में फंसे जगह जगह पर बाईपास के माध्यम से वह पटना के साथ-साथ दिल्ली तक सड़क मार्ग से बेहतर कनेक्ट हो पाएंगे.